🌱
*बोधि*
काँक्रीट की धरती में
दीवार के कोनों और
पाइपों के नीचे
पानी-माटी के
नितांत अभाव में
फूटती हैं कोंपले
पीपल और बरगद की,
विसंगति और
विपरीतता
बोधि संभावना की
अनिवार्य शर्त होती हैं।
दीवार के कोनों और
पाइपों के नीचे
पानी-माटी के
नितांत अभाव में
फूटती हैं कोंपले
पीपल और बरगद की,
विसंगति और
विपरीतता
बोधि संभावना की
अनिवार्य शर्त होती हैं।
संजय भारद्वाज
writersanjay@gmail.com
writersanjay@gmail.com
(संध्या 5: 56 बजे, 11 अक्टूबर 2016)
# कृपया घर में रहें, सुरक्षित रहें।
🙏🏻✍️
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें