सोमवार, 18 मई 2020

चुप्पियाँ- 8


📚🍂

*चुप्पियाँ-8*

क्या आजीवन
बनी रहेगी
तुम्हारी चुप्पी?
प्रश्न की
संकीर्णता पर
मैं हँस पड़ा,
चुप्पी तो
मृत्यु के बाद भी
मेरे साथ ही रहेगी!

*संजय भारद्वाज*
writersanjay@gmail.com

(प्रातः 9:01 बजे, 2.9.18)

# दो गज की दूरी, है बहुत ही ज़रूरी।
🙏🏻✍️

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें