रविवार, 14 जून 2020


😷 *उच्चारित शब्दों को वापस लेने का कोई माध्यम होता तो आदमी कितने शब्द वापस लेता?*
*शब्दवापसी  की इस परीक्षा में किस आयु में कहे हुए शब्द टॉप करते?*

आपका उत्तर अध्ययन और अनुसंधान के लिए महत्वपूर्ण डेटा उपलब्ध कराने में सहायक होगा।
विचार कीजिएगा, उत्तर अवश्य दीजिएगा। तभी चिंतन निठल्ला से क्रियावान में बदल सकेगा।   

@ संजय भारद्वाज
writersanjay@gmail.com
(10/6 /18, संध्या 7: 11 बजे)

*# निठल्ला चिंतन*
🙏🏻✍️🙏🏻

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें