बुधवार, 10 जून 2020

चिरंजीव


🌳

*चिरंजीव*

लपेटा जा रहा है
कच्चा सूत
विशाल बरगद
के चारों ओर,
आयु बढ़ाने की
मनौती से बनी
यह रक्षापंक्ति
अपनी सदाहरी
सफलता की गाथा
सप्रमाण कहती आई है,
कच्चे धागों से बनी
सुहागिन वैक्सिन
अनंतकाल से
बरगदों को
चिरंजीव रखती आई है!

*संजय भारद्वाज*
writersanjay@gmail.com

प्रात: 7:54 बजे,  13.4.2020

# दो गज़ की दूरी
   है बहुत ज़रूरी।

🙏🏻✍️

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें