🌳
*चिरंजीव*
लपेटा जा रहा है
कच्चा सूत
विशाल बरगद
के चारों ओर,
आयु बढ़ाने की
मनौती से बनी
यह रक्षापंक्ति
अपनी सदाहरी
सफलता की गाथा
सप्रमाण कहती आई है,
कच्चे धागों से बनी
सुहागिन वैक्सिन
अनंतकाल से
बरगदों को
चिरंजीव रखती आई है!
कच्चा सूत
विशाल बरगद
के चारों ओर,
आयु बढ़ाने की
मनौती से बनी
यह रक्षापंक्ति
अपनी सदाहरी
सफलता की गाथा
सप्रमाण कहती आई है,
कच्चे धागों से बनी
सुहागिन वैक्सिन
अनंतकाल से
बरगदों को
चिरंजीव रखती आई है!
*संजय भारद्वाज*
writersanjay@gmail.com
writersanjay@gmail.com
प्रात: 7:54 बजे, 13.4.2020
# दो गज़ की दूरी
है बहुत ज़रूरी।
है बहुत ज़रूरी।
🙏🏻✍️
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें