सोमवार, 22 जून 2020

सत्य


*सत्य*

इसका सत्य
उसका सत्य,
मेरा सत्य
तेरा सत्य,
क्या सत्य सापेक्ष होता है?
अपनी सुविधा
अपनी परिभाषा,
अपनी समझ
अपना प्रमाण,
दृष्टि सापेक्ष होती है,
साधो! सत्य निरपेक्ष होता है!

*संजय भारद्वाज*
writersanjay@gmail.com

रात्रि 12:27 बजे, 16.6.19

आपका दिन सार्थक हो।
🙏🏻✍️

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें