सोमवार, 15 जून 2020

शिलालेख


🌻

*शिलालेख*

अतीत हो रही हैं
तुम्हारी कविताएँ
बिना किसी चर्चा के,
मैं आश्वस्ति से
हँस पड़ा..,
शिलालेख,
एक दिन में तो
नहीं बना करते!

संजय भारद्वाज

(11 जून, 2016 संध्या 5:04 बजे)

# सजग रहें, स्वस्थ रहें।
✍️🙏🏻

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें