धरकर पहाड़,
जंगल और नदियॉं
आदमी खड़ा हो जाता
सारी दूरियॉं नापने,
आकाश का इंद्रधनुष
सुहाग के सिंदूर-सा
उतर आता जीवन के कैनवास पर
और माटी की सौंध बनकर
महकने लगती सॉंसें,
खोला करता खिड़कियॉं बादलों में
बलिष्ठ भुजाओं वाला आदमी
तांडव करती लहरों पर
अंगद के पॉंव-सा जमा रहता
मजबूत घुटनोंवाला आदमी,
आदमी ने काट दिए पहाड़
आदमी ने पाट दी घाटियॉं
आदमी ने नाले में बदल दी नदियॉं
आदमी ने कर दी ज़ंग के हवाले सारी खिड़कियॉं
बादल और लहरों के दृश्य
कब के हो चुके अदृश्य
अब,
अपना हारा हुआ अहंकार
कैनवास पर औंधे मुँह उँड़ेल रहा है
रंगों से निर्वासित आदमी,
रिरिया रहा है, घिसट रहा है
अभिशप्त है तिल-तिल घुटने के लिए
देखो ये टूटे घुटनोंवाला आदमी।
जंगल और नदियॉं
आदमी खड़ा हो जाता
सारी दूरियॉं नापने,
आकाश का इंद्रधनुष
सुहाग के सिंदूर-सा
उतर आता जीवन के कैनवास पर
और माटी की सौंध बनकर
महकने लगती सॉंसें,
खोला करता खिड़कियॉं बादलों में
बलिष्ठ भुजाओं वाला आदमी
तांडव करती लहरों पर
अंगद के पॉंव-सा जमा रहता
मजबूत घुटनोंवाला आदमी,
आदमी ने काट दिए पहाड़
आदमी ने पाट दी घाटियॉं
आदमी ने नाले में बदल दी नदियॉं
आदमी ने कर दी ज़ंग के हवाले सारी खिड़कियॉं
बादल और लहरों के दृश्य
कब के हो चुके अदृश्य
अब,
अपना हारा हुआ अहंकार
कैनवास पर औंधे मुँह उँड़ेल रहा है
रंगों से निर्वासित आदमी,
रिरिया रहा है, घिसट रहा है
अभिशप्त है तिल-तिल घुटने के लिए
देखो ये टूटे घुटनोंवाला आदमी।
Bahut badhiya
जवाब देंहटाएं